नाहन : डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे रूम रूम में एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों को अभी तक नहीं भरा गया है इसके चलते एक्स-रे रूम में मौजूद पांच कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ आ रहा है। मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे रूम में मौजूद है एक्स-रे टैक्स टेक्नीशियन से सभी अपेक्षाएं करते हैं.। लेकिन मानसिक रूप से जो वे परेशान करे उसकी और कोई ध्यान नहीं देता है। .. जानकारी के अनुसार नाहन मेडिकल कॉलेज में एक रेगुलर एक्स-रे टेक्निशियन व चार अन्य आउटसोर्स के तहत एक्सरे टेक्नीशियन कर्मचारी हैं।.. जिनके सहारे एक्स-रे रूम चल रहा है।… एक्सरे -रे रूम में 10 एक्सरे टेक्निशियन के पद खाली पड़े हैं।…. प्रदेश सरकार खाली पड़े इन पदों को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।… एक्स-रे टेक्नीशियन कई बार डबल डबल शिफ्ट में भी काम करते हैं।…आज नहान मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के विद्यार्थियों की एडमिशन के एक्स-रे रूम में काफी परेशानी रही लेकिन फिर भी एक्सेप्ट टेक्निशियन ने इसे अपनी ओर से पूरा संभाला।. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के मेडिकल के तहत एक्सरे भी किये और मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों व उपचार के लिए आए लोगों के भी एक्सरे किये।