…
नाहन : जिला सिरमौर के हरिपुर खोल की रहने वाली रितु चंदेल पिछले 20 साल से शूटिंग की प्रतियोगिता में जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा रही है।.. रितु चंदेल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया है।.. रितु चंदेल बचपन से ही शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती आ रही है।… उन्होंने शूटिंग अपने पिता रमेश चौहान उर्फ छोटड़, पूर्व प्रधान हरिपुर से सीखी है। रमेश चौहान खुद भी एक शूटर रहे चुके हैं। 2011 का एक वक्त भी था जब उन्होंने अपने पिता के साथ शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और मेडल जीते।.. उन्होंने जूनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जबकि उनके पिता रमेश चौहान ने सीनियर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।.. मौजूदा में रितु चंदेल धौलाकुआं में छठी बटालियन के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रही है।.. यहां वे ओपन प्रतियोगिता के तहत राइफल पॉइंट 2..2 मे भाग ले रही है।.. रितु चंदेल की शादी बद्दी के थाना क्षेत्र में हुई है। उनके पति का अपना व्यवसाय और उनके तीन बच्चे हैं। उधर रितु चंदेल का छोटा भाई अक्षय चौहान भी अपनी दीदी की तरह शूटर है।.. शूटर रितु का छोटा भाई अक्षय चौहान भी धौला कुआं में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। ट्रेप शूटिंग में गेंद पर निशाना लगाना होता है।. दोनों भाई बहनों के लिए दुआ है कि वह प्रतियोगिता में विजेता रहे और सिरमौर का नाम रोशन करें।