नाहन: कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जयदीप शर्मा ने पिछले दो-तीन दिन पहले मतर पंचायत के अंतर्गत अगड़ीवाला गांव में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और मेहरा बस्ती और हरिजन बस्ती का दौरा किया। प्रशासन द्वारा पिछले तीन दिनों से सभी प्रभावित परिवारों को हरिपुर खोल में स्कूल ठहराया गया है। इस प्राकृतिक आपदा में सात परिवारों का घर बार छिन चुका है। सभी परिवारों से जयदीप शर्मा ने मुलाकात की उनके साथ उनका दुख दर्द बांटा और उनकी समस्याओं को सुना और समझा। जयदीप शर्मा ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी आपकी हर संभव मदद करेगी। सभी परिवारों को फिर से विस्थापित किया जाएगा। जयदीप शर्मा ने अपनी ओर से फल व खाद्यसामग्री वितरित की। जयदीप शर्मा ने कहा ऐसे कठिन समय में समाज के प्रतिष्ठित लोगों को प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए जो की बहुत नेक काम है। इस अवसर पर नौशाद अली, मीना कुमारी, प्रवीण कुमार, निखिल सोडा, हर्ष मेहरा, योगेश, सतपाल ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे!