नाहन : हिमाचल पुलिस की छटी बटालियन धौला कुआं में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में वूमेन राइफल प्रोन प्रतियोगिता के 50 मीटर में रितु चंदेल ने कांस्य पदक जीता है।….. रितु चंदेल द्वारा कांस्य पदक जीतने से उनके परिवार जनों में खुशी की लहर है। रितु चंदेल पिछले 20 साल से लगातार शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं।.. उनके पिता रमेश चौहान उर्फ छोटड उनके गुरु रहे हैं। जिनसे उन्होंने शूटिंग सीखी है। 2012 के बाद रितु चंदेल परिवार व्यवस्ता के चलते कुछ अरसा शूटिंग से दूर रही है। लेकिन इस बीच राइफल पर उनकी पकड़ व उनका निशाना बिल्कुल लक्ष्य पर रहा।… राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतना इसका सबूत है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और कांस्य पदक जीता है।… उन्होंने कहा कि वह आगे भी शूटिंग प्रतियोगिताओ में भाग लेंगी और गोल्ड मेडल हासिल करेगी।