नाहन : औद्योगिक क्षेत्र काला आम में मौजूद साबू टोर सरिया फैक्ट्री में आज पिघले हुए लोहे की चपेट में आकर एक मजदूर की जान चली गई जबकि एक मजदूर घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार पिघला हुआ लोहा ले जाने वाला लोहे का हथे में से तकनीकी कारण से अचानक पिघला हुआ लोहा गिर गया। पिघले हुए लोहे की चपेट में आकर रामविलास साहनी उम्र 53 वर्ष गांव मोहनपुर डाकघर कल्याणपुर चौक जिला समस्तीपुर बिहार की मौत हुई है, जबकि ओमप्रकाश उम्र 50 वर्ष निवासी गांव भवरही डाकघर, जिला चंदोली उत्तर प्रदेश घायल हुए जिसे नारायणगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही के तहत मामला दर्ज किया है।