नाहन -पांवटा साहिब एनएच पर कटासन के समीप सुबह 7:00 एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें मौजूद चालक घायल जबकि अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों व्यक्ति शिमला के नेरवा के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार ट्रक एचपी 8ए 7856 अनियंत्रित होकर कटासन के समीप पलट गया। जिसमें मौजूद में मौजूद राकेश कुमार निवासी नेरवा जिला शिमला की मौत जबकि चालक कुंदन सिंह निवासी नेरवा घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार यह ट्रक सेब लेकर जीरकपुर जा रहा था। सिरमौर पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है।