….
नाहन: सोच से परे ज्यादा बिल देने वाला स्मार्ट मीटर अब खराब होना भी शुरू हो गया है। शहर नया बाजार में फास्ट फूड की दुकान करने वाले नदीम की दुकान में लगा स्मार्ट मीटर वीरवार रात्रि10 बजे अचानक खराब हो गया नदीम ने बताया कि बंद होने से पहले मीटर में से चिंगारियां निकाली और धमाका हुआ। उसके बाद लाइट चली गई। नदीम ने बताया अभी दोपहर के 1:38हो गए हैं लेकिन स्मार्ट मीटर ठीक करने वाला कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। लाइट ना होने के चलते नदीम का फ्रिज में रखा सारा सामान खराब हो गया है। और वह अपना काम नहीं कर पा रहा है। स्मार्ट मीटर का कार्य देखने वाले कर्मचारी ने बताया कि वह आ रहे हैं रास्ते में है।…. गौर हो कि नाहन व आसपास के क्षेत्र में लगे स्मार्ट मीटर समस्या ही पैदा कर रहे हैं। विक्रम बाग व कलाआम क्षेत्र में स्मार्ट मीटर से कई उपभोक्ताओं के 50 से 70 हजार के करीब बिजली के बिल आए हैं। इस समस्या को लेकर बिजली उपभोक्ता उपायुक्त से भी मिल चुके हैं।…. स्मार्ट मीटर अब स्मार्ट मीटर ना होकर बेड मीटर बन गया है।