नाहन: डॉ वाईएस परमार मेडिकल में ओपीडी से आए सामान्य लोगो को अल्ट्रासाउंड रूम से अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी डेट दी जा रही है जिससे वह अपना इलाज करवाने में असमर्थ हो रहे हैं।… जानकारी के अनुसार उपचार के लिए आए साथ महीने की डेट दी जा रही है। ऐसे में लंबी डेट मिल जाने के चलते उपचार करने आए लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहा है। जानकारी के अनुसार अल्ट्रासाउंड में बढ़ती भीड़ के चलते ऐसा हो रहा है। अल्ट्रासाउंड रूम में इमरजेंसी और डायग्नोस्टिक के मरीज के प्रॉपर अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। लेकिन ओपीडी से आए मरीजों को अल्ट्रासाउंड रूम द्वारा 4 से 6 महीने की डेट दी जा रही है।…. नाहन में मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आई लक्ष्मी देवी उम्र 56 को 17 जनवरी2026 की डेट दी गई है।… ऐसे में डॉक्टर बिना अल्ट्रासाउंड के आगे दवाइयां भी नहीं लिख रहे हैं।… बरहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अल्ट्रासाउंड में आ रही इस समस्या का सामाधान करना चाहिए और समस्या का हल निकालना चाहिए, ताकि एक गरीब आदमी का अल्ट्रासाउंड मेडिकल कॉलेज में हो सके और उसे निजी अस्पताल का रुख न करना पड़े।