नाहन: शहर के झांसी पार्क के समीप पर आज एक गाड़ी की चपेट में आकर एक फीमेल डॉग पूरी तरह से घायल हुई है।… स्थानीय निवासी सचिन कुमार ने उक्त फीमेल डॉग की मदद की और वेटनेरी अस्पताल से इसका उपचार करवाया। सचिन उक्त फीमेल डॉग की सेवा में लगे हैं और इसे पक्का तालाब के पास रखा गया है।… गौर करे कि शहर में रोजाना आवारा कुत्ते गाड़ी की पेट में आकर घायल होते रहते हैं और उनका इलाज सही न होने के कारण वे मर जाते हैं।… दुखी की इस घड़ी में डॉग लवर भी उनकी मदद के लिए नहीं आते है।. जिला प्रशासन को शहर में रुके डॉग सेल्टर का कार्य जल्दी निर्माण करवाना चाहिए ताकि आवारा कुत्तों को एक आश्रय मिल सके और वहां उनका इलाज सही तरीके से हो सके।