नाहन:सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गतलोग ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नोहराधार से ताल्लुक रखने वाले तेजतर्रार युवा आम परिवार से संबंध रखने वाले मनीष गतलोगी को एनएसयुआई जिला सिरमौर की सोशल मीडिया कोर्डिनेटर का पद दिया गया है । संगठन ने इन्हें यह जिम्मेदारी इनकी निर्भिक, निडर और समर्पित निष्ठा भाव के मद्देनजर सौंपी है। मनीष गतलोगी ने बताया कि वह संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी व पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह छात्र हितों की रक्षा करेंगे और उनकी आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से बुलंद करेंगे ।। मुझे यह नवीन दायित्व पद मिलने पर
धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कि मुझे इस नई जिम्मेदारी को निर्वहन करने योग्य समझा मैं संगठन व एनएसयुआई की विचारधारा को आगे लाने के लिए मैं हमेशा प्रयास करूंगा और संगठन के लिए काम करूंगा साथ ही धन्यवाद करता हूं श्री रेणुका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश श्री विनय कुमार जी व जिला सिरमौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओपी ठाकुर युवा नेता आर्य कुमार व योगी ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया गोल्डी मेहता एनएसयुआई सिरमौर अध्यक्ष मनदीप ठाकुर एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक महासचिव विक्रम शर्मा और तमाम NSUI के कार्यकर्ता ओर पार्टी व संगठन शीर्ष नेतृत्व का भी जिन्होंने मुझे पर विश्वास दिखाया