…. .
नाहन: नाहन के शराब के ठेकों अंकित मूल्य से ज्यादा दाम वसूल किया जा रहे हैं। जी हां नाहन में दो व्यक्तियों ने एक जगह मैजिक मोमेंट अंग्रेजी शराब की बोतल की खरीदारी की। उक्त बोतल पर अंकित MRS रेट ₹400 लिखा है जबकि व्यक्तियों से ₹500 वसूल किया जा रहे है। उधर व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक वसूली नहीं की जा सकती यह गलत है। उनका कि वह इस जांच करेंगे। इस बात को लेकर स्थानीय कुछ लोगों ने आबकारी विभाग में भी इसकी शिकायत कर दी है। अब देखना है कि आबकारी विभाग इसमें क्या एक्शन लेता है।.. यहां अन्य अंग्रेजी शराब की बोतलों पर दर्ज अंकित मूल्य से भी ज्यादा पैसे वसूल किया जा रहे हैं।