नाहन: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की हरिपुरखोल पंचायत के ग्राम जामनीघाट व झीलबंका बाड़ा में भारी बरसात के कारण आई आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों का दुख बाँटा। डॉ. बिंदल ने कहा कि
लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली में जनता पर जब भी कोई मुसीबत आती है तो सर्वप्रथम चुने हुए जन प्रतिनिधियों और चुनी हुई सरकार का फ़र्ज है कि वो जनता का सहयोग करे। लेकिन प्रदेश देख रहा है कि आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस के चुने हुए जन प्रतिनिधि और सरकार दोनों ही जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर रहे हैं।
लेकिन, आपदा की इस कठिन घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ितों के साथ खड़ा है।