..
..नाहन की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं..
नाहन: नाहन के प्रताप भवन की में रहने वाली उजमा खान नर्सिंग ऑफिसर बनी है। हाल ही में उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर का टेस्ट क्लियर किया है। बेटी के नर्सिंग ऑफिसर बनने से उजमा खान के माता-पिता व बहुत खुश हैं । उजमा अपने दूसरी बार यह टेस्ट क्लियर किया है। इसे पहले उन्होंने NORCEF 8 का एग्जाम पास किया। जिसके बाद उन्होंने AIIMS बठिंडा में सर्विस की। अभी भी वे वही कार्यरत है। अब उन्होंने AIIMS CRE की परीक्षा पास की। अब उन्हें ESIC अस्पताल में जॉब मिली है। उन्होंने उजमा के पिता दिलशाद खान सैन वाला में ढाबा मालिक हैं। जबकि माता शहनाज आंगनवाड़ी वर्कर है। बेटी द्वारा यह मुकाम हासिल किये जाने से वह बेहद खुश हैं। उजमा ने बताया कि उनका सपना नर्सिंग ऑफिसर बनने का था वह पूरा हो गया है। उजमा ने अपनी पढ़ाई नाहन के एक निजी स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने एक निजी संस्थान से नर्सिंग की ।…. उधर नजमा का भाई अर्स खान भी बहन के नर्सिंग ऑफिसर बनने से बेहद खुश है वह खुद बीसीए कर रहा है। वह भी अपनी बहन की तरह एक बड़ा अधिकारी बनना चाहता है।