नाहन: नाहन के नया बाजार में मौजूद अंतु हलवाई की दुकान में मंगलवार रात्रि चोरों द्वारा गुल्लक चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें चोरों ने कुछ दूरी पर जाकर गुल्लक में से पैसे निकालने के बाद खाली गुल्लक एक निर्माणधीन घर में रख दिया।… हलवाई की दुकान के मालिक नवीन सिंगला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। उन्होंने शिकायत में गुल्लक चोरी करने के साथ उनके कामगारों के दो मोबाइल भी चोरी किए जाने की भी शिकायत की है।.. बताया गया की गुल्लक में 5000 के करीब नकदी थी।… उधर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोरों का पता लगाया जा रहा है।