Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Monday, October 20
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»…. सिरमौर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, खैरी पेयजल योजना को सुचारु चलती तो नाहन में पेयजल की दिक्कत न होती- डॉ राजीव बिंदल
    सिरमौर

    …. सिरमौर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, खैरी पेयजल योजना को सुचारु चलती तो नाहन में पेयजल की दिक्कत न होती- डॉ राजीव बिंदल

    By Ajay DhimanSeptember 2, 2025
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार भारी बरसात के कारण सिरमौर जिला का पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त है।
    उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की 70 प्रतिशत सड़कें बंद हो चुकी हैं, बसों का और अन्य गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित है।
    *250 अधिक मकान ध्वस्त*
    डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला में 250 से अधिक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर रहने के काबिल नहीं रह गए हैं और इतने से अधिक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसी प्रकार हजारों बीघा जमीन पर खड़ी लहलहाती फसल दलदल में और रेत के मैदान में तबदील हो चुकी है, सैंकड़ों पशुशालाएं ध्वस्त हो गई हैं और अनेक जाने चली गई हैं।
    *सरकार राहत और बचाव कार्य में तेजी लाये*
    डॉ. बिंदल ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की बहुत सख्त जरूरत है। सरकार की ओर से बड़ी मात्रा में सहायता दूर-दराज तक पहुंचे, यह आज की आवश्यकता है।
    *नाहन शहर में तीन पेयजल योजनाएं होने के बावजूद जल संकट चिंतजानक*
    डॉ. बिन्दल ने कहा कि नाहन शहर दशकों तक पेयजल की समस्या से जूझता रहा। खैरी ऊठाऊ पेयजल योजना, नहर स्वार पेयजल योजना दोनों का संवर्धन हमने बहुत प्रयासों के साथ किया जिस पर लगभग 13 करोड़ रूपये व्यय हुआ। तत्पश्चात गिरी पेयजल योजना का निर्माण किया गया जिसके बाद पीने के पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई।
    डॉ.बिन्दल ने कहा कि विगत 7 दिन से जहां लगातार सब तरफ पानी ही पानी है परन्तु नाहन शहर में पीने का पानी नदारद है, कारण है केवल सरकार की लापरवाही और बेरूखी।
    *खैरी पेयजल योजना जंग खा रही है*
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गिरी पेयजल योजना के पंप हाउस नदी में पानी अधिक होने के कारण पंपिग के लिए बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण शहर में पानी की सप्लाई बाधित हुई है। परन्तु दुखदाई बात यह है कि खैरी ऊठाऊ पेयजल परियोजना को पिछले डेढ़ साल से जंग लगने के लिए छोड़ दिया गया है। न सरकार और न ही प्रशासन ने इसकी चिंता की और शहर की एक लाईफ लाईन बंद पड़ी है। काश उसे चलाकर रखा होता तो आपातकाल में खेरी ऊठाऊ पेयजल योजना नाहन की जनता की प्यास बुझाने के लिए अतिरिक्त साधन के रूप में इस्तेमाल की जा सकती थी।
    *नई पेयजल योजना बनाना तो दूर, पुरानी योजना भी बंद*
    डॉ. बिन्दल ने कहा कि बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि नई योजना तो वर्तमान सरकार ने नहीं बनानी परन्तु पुरानी योजनाओं को बंद करना इस सरकार की कार्यप्रणाली में शामिल है। सरकार को चाहिए कि बिना देरी के खैरी पेयजल परियोजना को दुरूस्त करके शहर को पेयजल उपलब्ध करवाकर जनता को राहत प्रदान करे।
    . 0

    …. बिजली बोर्ड के सर्किल ऑफिस के समीप हरा पेड़ गिरा.. हादसा टला

    October 19, 2025

    ….नाहन -पांवटा साहिब एनएच पर चोरों ने दुकान का ताला काटकर किया सामान चोरी.

    October 17, 2025

    ….अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 25 अक्तूबर 2025 को होंगे ऑडिशन

    October 17, 2025

    …संगडाह पुलिस ने शिलाई के व्यक्ति को 767 ग्राम चरस के साथ क्या गिरफ्तार

    October 16, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.