….
नाहन: रेणुका जी पुलिस ने खदाल में जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने 45, 520 रूपेश ताश के पत्तों के साथ बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने खदाल में ठाकुर ढाबा के उपर निर्माणाधीन मकान में नरेश कुमार निवासी गाँव खुड द्राबिल डाकघर जरग तहसील ददाहू, रामलाल गांव चुली तहसील ददाहू, राजेन्द्र सिंह निवासी गाँव शिरू माईला डाकघर कांगटा फैलाग तहसील ददाहू व दिवाकर सिंह निवासी गाँव नगोली डाकघर जमटा तहसील नाहन को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस लेन जुआरियों के कब्जे से 45,520 ताश के पत्तों के साथ बरामद किए हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।