नाहन: गिरी नदी में कल शाम करीब साढ़े 5 बजे बहते देखें गए ददाहू तहसील के ठाकर ग्वाणा गांव के 36 वर्षीय रुपलाल पुत्र मुन्नुराम का आज दूसरे दिन भी अब तक कोई पता नहीं चल सका है। चांदनी गांव में मौजूद KVN Public School के Teacher रुप लाल छुट्टी के बाद नदी पार कर अपने गांव जा रहे थे और तेज बहाव में आए उक्त शिक्षक को आखिरी बार गांव वालों ने सडयार नामक स्थान पर बहते देखा। तहसीलदार कमरऊ के नेतृत्व में कल शाम ही सिरमौर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि, स्थानीय गोताखोरों व NDRF टीम द्वारा गिरी नदी में संभावित स्थानों पर रूप लाल की तलाश की जा रही है।