..
नाहन। पांवटा साहिब पुलिस ने चुंगी नंबर 6 केनल रोड पर एक व्यक्ति के कब्जे से 11.82 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।… जानकारी के अनुसार पुलिस ने बलिंदर उर्फ बल्ली निवासी जकाल गढ़, डाकघर शिवपुर पांवटा साहिब के पास से 11. 82 चिट्टा बरामद किया है। उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज किया गया है।