…
नाहन। सिरमौर पुलिस ने 2018 से एनडीपीएस के एक मामले में भगोड़ा घोषित समीर उर्फ मुरस्लिन पुत्र निवासी ग्राम रहमानी चौक, मंडी समिति, चिलकाना रोड, सहारनपुर, यू.पी., जो 04.03.2018 निम्मधारा 20-61-85 ND&PS Act में माननीय अदालत पाँवटा साहिब से भगौडा घोषित था। उपरोक्त आरोपी समीर उर्फ मुरस्लिन को दिनाँक 14-09-2025 को P.O. CELL सिरमौर की टीम में तैनात मानक मुख्य आरक्षी नरदेव सिंह व आरक्षी इरफान ने सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसे सोमवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।