नाहन। सिरमौर जिला सिरमौर टेबल टैनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय टेबल टैनिस टूर्नामेंट का आयोजन इनडोर स्टेडियम चंबा ग्राउंड में करवाया गया जिसमे विभिन्न श्रेणियों के मैच करवाए गए, जिसमे लगभग 30 से 40 बच्चो ने भाग लिया, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सचिन सोलंकी मैनेजिंग डायरेक्टर वेस्टिन फार्मा और रितेश गोयल मैनेजिंग डायरेक्टर सिरमौर पैकर्स काला अंब के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया, एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी कमलेश गुप्ता, अश्वनी ठाकुर, शिवानी अग्रवाल, किरण,संदीप कश्यप, टेबल टैनिस कोच मून चौधरी उपस्थित रहे।
परिणाम….
गर्ल्स में अंडर 9 में विजेता आध्या उपविजेता परिशा, अंडर 11में परिशा उप विजेता आराध्या रही। उधर अंडर 13 में
में विजेता काव्या उप विजेता नविका रही।
गर्ल्स में अंडर 13 विजेता नव्या
उप विजेता काव्या गर्ल्स में अंडर 17 विजेता नव्या उपविजेता ईनाया,गर्ल्स में अंडर19 विजेता ईनाया उपविजेता नव्या रही। उधर बॉयज में अंडर 9 विजेता में विनायक, उप विजेता अक्शज रहे। इसी तरह अंडर11 विजेता तोमर उप विजेता अन्नत, अंडर 13 में विजेता अपूर्व, उप विजेता रूद्राक्ष रहे, अंडर 15 में विजेता आरव, उप विजेता मन्नू रहे। अंडर17 विजेता, मनन उप विजेता आरव, जबकि अंडर 19 में विजेता मन्न उप विजेता दक्ष रहे। उधर मैन सिंगल में विजेता मून,उप विजेता जय सिंह रहे।