नाहन। माजरा पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 6 लीटर नजायज शराब बरामद की है जो उसने प्लास्टिक की तीन बोतलों में डाली हुई थी। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने NH-07 से पीर बाबा सड़क गांव टोकियों जगंल में राकेश कुमार गांव टोकियों, डाकघर सैनवाला, पांवटा साहिब के पास मौजूद एक बोरे में से 03 प्लास्टिक बोतलें प्रत्येक 2/2 लीटर कुल 06 लीटर नाजायज कशीदशुदा कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।