नाहन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई द्वारा
हिमाचल प्रदेश विवि में दिन प्रतिदिन बढ़ती SFI की गुंडागर्दी के खिलाफ महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया ।
विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर नाकामी। पिछले कुछ महीने से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में SFI के गुंडा तत्वों द्वारा लगातार हिंसक घटना को अंजाम दिया जा रहा है
हम देखते हैं कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंदर पिछले 15 दिनों में तीन बार SFI वामपंथी गुंडों द्वारा ABVP के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला करने की कोशिश की गई
विश्वविद्यालय में आम विद्यार्थियों को डराना धमकाना, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करना विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को क्लासों में जाने से रोकना ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है
जब आर्ट्स ब्लॉक में ABVP की छात्राएं कार्यकर्ता क्लास लगाकर के बाहर आई तो, छेड़छाड़ व अभद्र टिप्पणी करना शुरू किया जो वामपंथीयों के DNA में है हमारी कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो उनपर जानलेवा हमला किया गया, गुंडों द्वारा छात्राओं पर लात घुसे चलाए गए जिससे छात्राएं जख्मी हुई है और एक छात्रा को लातों से उसकी पेट और छाती पर बार किया गया इसके कारण गंभीर चोटे आई हैं ऐसी खूनी और देश द्रोही SFI को बन्द करना चाहिए।
हाल विश्वविद्यालय प्रशासन का देखिये कोई सुरक्षा व्यवस्था नही, गुंडों पर कोई लगाम नही, कोई कार्यवाई नहीं शर्म की बात है।
हम न्याय चाहते हैं, गुंडों पर सख्त कार्यवाई चाहते हैं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हर विद्यार्थी की सुरक्षा चाहते हैं, शांतिपूर्ण परिसर चाहते हैं।