नाहन। रामाधोन पंचायत के गांव सेरटा, तालों,बोहला व नगोली में लोग पिछले लम्बे समय से तेंदूऐ के आंतक से परेशान हो रहे हैं रात्रि के तो लोगों के घरों के पास से तथा पशु शालाओं के पास से कई बार गुजरते हुए देखे गए। तेंदूऐ ने नगोंली निवासी जोगेंद्र सिंह की दो बकरो को अपना शिकार बनाया है। इसी तरह इस क्षेत्र में कुत्तों को भी तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया है। स्थानीय ग्रामीणों में
जसमंत,अरुण, भागचंद, विरेन्द्र कपूर,शेर सिंह, महिला मण्डल प्रधान पार्वती कौशल्या, प्रमिता, हेमा, बीना,अंजू, शकुंतला, जनवादी महिला समिति से आशा शर्मा कोषाध्यक्ष, जनवादी मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष कपूर ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।