नाहन: राज्य सहकारी बैंक शाखा जमटा द्वारा ग्राम थाना कसोगा में एक दिवसीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शाखा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विभिन्न बचत व ऋण योजनाओं का तथा जीवन ज्योति,जीवन सुरक्षा बीमा / अटल पेशन योजना के बारे ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। इसी तरह साक्षरता शिविर मे डिजिटल फ्रॉड व धांधली से भी अवगत कराया। इस दौरान शिविर में अपना अकाउंट नंबर व ओटीपी शेयर ना करने की सलाह दी गई। शिविर में Re kyc तथा CKYC कार्यक्रमों की जानकारी दी।