नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बेतरतीब पार्किंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। पार्किंग ना होने का बहाना कर लोग हर कहीं अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं जिससे आवाजाही अवरुद्ध हो जाती है।… शहर के लालटेन चौक, हॉस्पिटल राउंड, अमरपुर मोहल्ला, दिल्ली मोहल्ला, पुलिस कलोनी के समीप बेतरतीब तरीके से निजी वाहन पार्क रहते हैं। जिसके कारण स्कूल की बसे फंस जाती हैं और निकल नहीं पाती है।… पुलिस प्रशासन को शहर में बच्चों की तरीके से पार्क वाहनों पर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।