नाहन। पुलिस थाना माजरा की टीम ने दो युवकों के पास से नशे का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसिफ पुत्र जाकिर हुसैन निवासी रामपुर बंजारन, डा० धौलाकुआं, तह० पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि०प्र० के कब्जे से 112 नशीले कैप्सूल तथा मोनू बिरला निवासी प्रतीत नगर डा0 रायवाला तह० व जिला देहरादून उतराखण्ड के कब्जे से 54 नशीले कैप्सूल (कुल 168 नशीले कैप्सूल) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद 3 दिन के पुलिस लिया गया है।