Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Sunday, October 19
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»….5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना अति आवश्यक -उपायुक्त
    सिरमौर

    ….5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना अति आवश्यक -उपायुक्त

    By Ajay DhimanSeptember 19, 2025
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन: 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना भी अति आवश्यक है, जिन बच्चों ने 5 व 15 वर्ष पूर्ण होने पर अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है उनका आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
    उन्होंने बताया कि 5 व 15 वर्ष के पश्चात बच्चों के चेहरे की फोटो ,मोबाइल नंबर, हाथों के फिंगरप्रिंट व पता इत्यादि आधार में अपडेट करना आवश्यक है।
    उपायुक्त ने आधार अपडेट की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं व आवेदन के दौरान आधार की आवश्यकता रहती है। एनटीए, नीट, आईटी, यूपीएससी, सीयूईटी आदि में भी आवेदन करते समय आधार प्रमाणीकरण आवश्यक है यदि उम्मीदवार अपने आधार का आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) तथा मोबाईल नंबर अपडेट नही करते हैं तो प्रमाणीकरण विफल हो सकता है।
    जिला के सभी उपमंडल अधिकारी(ना0) ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। उपायुक्त ने उन्हें 18 वर्ष से उपर के व्यस्क निवासियों के नामांकन का सत्यापन 45 दिनों के भीतर प्राथमिकता आधार पर करने के लिए कहा।
    उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का अनिवार्य बायो मेट्रिक आधार अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 0 से 05 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण को बढावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह वैक्सिनेशन सेंटर पर इस आयु वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण करवाएं। उन्होंने जिला में वैक्सिनेशन सेंटर की सूची भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा।
    उपायुक्त ने कहा कि 10 वर्षों से एक स्थान पर रह रहे स्थाई निवासी को भी अपने आधार दस्तावेज अपडेट करवाने आवश्यक है ताकि उन्हें भविष्य में आधार संबंधी परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने के उपरांत आधार को डी-एक्टिवेट अवश्य करवाएं ताकि उस आधार का किसी भी प्रकार से गलत इस्तेमाल न हो सके।
    उपायुक्त ने निर्देश दिए कि समय-समय पर आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण करें तथा लोगों को आधार संबंधित आने वाली परेशानियों का समाधान करें।
    उन्होंने बताया कि जिला में 38 आधार किट व 69 टैब संचालित है जिनके माध्यम से लोगों को पंचायत स्तर पर भी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं उन्होंने बताया कि दिव्यांग व बीमार जो चलने फिरने में असमर्थ है ऐसे लोगों के लिए उनके घर पर ही आधार दलों द्वारा आधार कार्ड बनने व अपडेट करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
    बैठक में यूआईडीएआई से आए राज्य परियोजना प्रबंधक विजय शंकर तथा सहायक प्रबंधक अभिषेक कुमार ने यूडीआईएसई पोर्टल पर उपलब्ध अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट, आधार पंजीकरण अथवा अपडेट के अमान्य होने संबंधी सभी आवश्यक बदलावों व निर्देशों पर विस्तृत जानकारी दी।
    बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, खाद्य आपूर्ति, डाक विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

    …. बिजली बोर्ड के सर्किल ऑफिस के समीप हरा पेड़ गिरा.. हादसा टला

    October 19, 2025

    ….नाहन -पांवटा साहिब एनएच पर चोरों ने दुकान का ताला काटकर किया सामान चोरी.

    October 17, 2025

    ….अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 25 अक्तूबर 2025 को होंगे ऑडिशन

    October 17, 2025

    …संगडाह पुलिस ने शिलाई के व्यक्ति को 767 ग्राम चरस के साथ क्या गिरफ्तार

    October 16, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.