नाहन। माजरा पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को 3.516 किलोग्राम अफीम डोडे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान जब पुरुवाला चौक पर मौजूद में मौजूद थी तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि लखवीर सिंह निवासी गावं व डा० कोटडी ब्यास, पांवटा साहिब के पास से 3.516 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया। लखबीर घर से भुक्की डोडे बेचने का धंधा करता था। व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लखबीर को 22 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।