नाहन: नाहन में नगर परिषद द्वारा लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें आज दूसरे दिन रेहड़ी – फहड़ी वालों को केंद्र सरकार की 8 लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सर्व योगी मानधन योजना, पीएम जन धन रक्षा योजना, पीएम जननी सुरक्षा योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण, वन नेशनल वन राशन कार्ड, पीएम मातृ वंदना योजना से जुड़ने की जानकारी दी गई। इस दौरान रेहड़ी – फहड़ी क्यू आर कोड भी दिए गए।.. मौके पर पंजाब नेशनल बैंक यूको बैंक एसबीआई बैंक सहकारी बैंक आपके प्रतिनिधियों द्वारा बैंक संबंधी कार्यों को भी पूर्ण किया गया।… एनयुएलएम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। उधर कार्यक्रम के एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, पार्षद विक्रम वर्मा, नगर परिषद के कर्मियों रेहड़ी – फहड़ी वाले भी मौजूद रहे।