… ..
नाहन: शहर के वाल्मीकि मोहल्ला में आज वाल्मीकि चौक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वाल्मीकि सभा कार्यकारिणी के सदस्य राकेश चौहान ने इस कार्य का शुभारंभ ईंट लगाकर किया।.. राकेश चौहान ने बताया कि नाहन विधायक अजय सोलंकी ने यशवंत चौक के लिए ₹4 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विधायक अजय सोलंकी के द्वारा वाल्मीकि चौक का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद योगेश गुप्ता, वाल्मीकि सभा के प्रधान विजय चोरिया, श्यामलाल सोडा, हरिश कल्याण, यशपाल नारनौल, सरोज,भारती, कृष्ण बाला, लवली चौहान, अशोक कुमार, रुपेश, कान्हा, सुरेश विशाल, अमरनाथ, इसरो रानी, विजय कुमार अनिल कुमार मौजूद रहे।