…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में सुखे खड़े वृक्ष खतरे का सबब ने हुए हैं।… शहर में मौजूद के हर कोने में सुखे पेड़ों को काटा नहीं गया है।… प्रस्तुत फोटो उपायुक्त कार्यालय के पास स्थित एक सूखे पेड़ की है जो कभी भी गिर कर बिजली के तारों को तोड़कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।.. इसी तरह जनशक्ति विभाग के कार्यालय, चौगान मैदान कोर्ट रोड, विला राउंड, रानीताल बाग, मेडिकल कॉलेज के समीप सुखे पेड़ खतरे का सबब बने हुए हैं।… जिला प्रशासन को भविष्य में कोई अनहोनी घटना के मध्य नजर उक्त सूखे पेड़ों को कटवाना चाहिए।