..
नाहन। बागथन से राजगढ़ वाया लाना बाक़ा चरपडी रोड पर पिछले 3 माह से अधिक समय से बस नहीं चल रही हैं
सीटू जिला महासचिब आशीष कुमार एवं हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन के पंचायत कमेटी के अध्यक्ष हरिन्दर सिंह, पूर्व वार्ड मेंबर सुरेश कुमार ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया की लाना बाका पंचायत के लोग पिछले कई महीनों से बस की सुविधा ओर रोड की बहाली के लिए तरस रहे हैं. आशीष कुमार ने कहा की क्षेत्र के सेंकड़ों लोग रोड बंद होने से बस सुविधा के साथ साथ दिनचर्या के कामो के लिए भी परेशान हो रहे हैं. बाहरी बरसात के कारण ओर इस रोड पर जगह जगह मलबा गिर गया हैं जिसको अभी तक विभाग की ओर से साफ नहीं किया गया. इस वज़ह से इस क्षेत्र के लोगों को न तो नाहन से चनाहलग जाने वाली बस सुविधा का लाभ मिल रहा हैं ओर ना ही राजगढ़ जाने वाली बस का, आशीष कुमार ने बताया की इससे किसानों को खेतिबाड़ी का सामान ओर नगदी फसलों को मंडी तक पहुँचाने के लिए अधिक खर्च करना पड रहा हैं जिस वजह ऐ उन्हें आर्थिक नुक्सान हो रहा हैं. आशीष कुमार ने कहा की लोकनिर्माण विभाग संबंधित ठेकादार से या स्वयं विभाग इस रोड की बहाली शीघ्र करें वरना मजबूरन क्षेत्र के लोग सरांह अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव करने का भी गुरेज नहीं करेंगे