नाहन: गिरी उठा ऊ पेयजल योजना की लाइन हाल ही में टूट गई थी जिसकी टेस्टिंग का कार्य चल हुआ है। यहां टेस्टिंग के दौरान भी पाइप टूट रही है जिसे दुरुस्त करने में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।.. मुख्य पाइपलाइन की टेस्टिंग सही होने के बाद ही शहर में उक्त योजना से पानी आ सकेगा। जल शक्ति देवानंद पुंडीर ने बताएगी गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन का कार्य चल हुआ है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग किधर बार-बार पाइप टूट रही है जिसे ठीक किया जा रहा है।.. उन्होंने बताया कि खेरी व नेहर सवार योजना की पाईप लाइन ठीक है जहां से शहर को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।.