नाहन: विक्रम बाग पंचायत के अंतर्गत सेंसवाली, बेला, टुबिडी गांव में पिछले तीन माह से पानी न आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।.. डांडीपुर से पेयजल की समस्या आ रही है। स्थानीय लोगों में जंग शेर सिंह, चमन सिंह, राजकुमार, रघुवीर, माया देवी, श्यामा देवी, सुमन आदि ने जल शक्ति विभाग से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।