नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में काफी संख्या में भिखारी मंदिरों के समीप छोटे बच्चों के साथ भीख मांगने आए हुए हैं। इनमें ज्यादातर भिखारी शराब पीकर नशे में धुत रहते हैं।… आज एक भिखारिन महिला भी शराब के नशे में हुड दंग मचाते देखी गई। उक्त महिला को कई जगह दुकानों से लोगों ने खदेड़ा भी। बाद में यह महिला एक सरकारी बस में घुसकर पांवटा साहिब की साइड निकल गई।…. पुलिस प्रशासन को इस तरह के हुडदंग मचाने वाले भिखारी पर शिकंजा कसना।