…
नाहन: पांवटा साहिब पुलिस टीम की टीम ने बद्रीपुर भुपपुर के समीप नाहन के एक युवक को 216 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभिमन्यु निवासी कोटडी नाहन के पास से 216 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान अभिमन्यु के पास एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।.. पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है कि यह चरस कहां से लेकर आया था और इसे कहां बेचने की फिराक में था।