नाहन: पुलिस थाना शिलाई की टीम ने शिलाई के एक व्यक्ति के पास से कर नशे की बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभिषेक निवासी गांव बाली डा० बाली कोटी तह० शिलाई जिससे पुलिस ने 04 शीशीयां ट्रिपरोलीडाइन हाइड्रोक्लीन & कोडइन फोसफाट सिरप लेक्रेक्स टी कफ – सिरफ प्रत्येक 100 ml बरामद की। पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया जब वह मोहराड झुला पुल से उत्तराखंड क्रॉस कर हिमाचल प्रदेश की उतरा। पुलिस ने अभिषेक के पास से एक कैरी बैग में नशे की शिष्या बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 1 अक्टूबर तक तक पुलिस हिरासत में लिया गया है।