नाहन:… जिला मुख्यालय नाहन में काफी संख्या में छोटे बच्चों से भीख मंगवाई जा रही है। शहर के मंदिरों के समीप छोटे बच्चों को भीख मांगते देखा जा सकता है।.. मासूम बच्चों से भीख मंगवाने वाले यह लोग खुद शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचाते देखे जा सकते हैं।…प्रदेश सरकार को इस तरह के लोगो जो अपने बच्चों भिक्षावृत्ति में धकल ते है, उनपर शिकंजा कसना चाहिए।… शहर के वरिष्ठ लोगों में महेंद्र सिंह ठाकुर, जुगल किशोर, जय सिंह, ने छोटे बच्चों से भीख मंगवाने पर दुख प्रकट किया है और सरकार से इसे रोकने की मांग की है, ताकि नन्हे बच्चों का भविष्य इस तरह से भी के भीख के धंधे में बर्बाद ना हो।