नाहन: राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में हुआ 51वीं इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैम्पियनशिप में धर्मशाला महाविद्यालय का दबदबा रहा। एकल छात्र वर्ग में धर्मशाला महाविद्यालय के दीपक बिश्नोई ने स्वर्ण, इसी डिग्री कॉलेज के नारायण यादव ने रजत तथा कोटशेरा के जतिन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में धर्मशाला महाविद्यालय की भोली ने स्वर्ण, ऊना महाविद्यालय की रवीना ने रजत और अंब महाविद्यालय की स्वाति ने कांस्य पदक जीता। छात्र टीम वर्ग में कोटशेरा कॉलेज ने स्वर्ण, एमसीएम डीएवी कांगड़ा ने रजत तथा धर्मशाला महाविद्यालय ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं छात्राओं के टीम वर्ग में अंब महाविद्यालय ने स्वर्ण, हमीरपुर महाविद्यालय ने रजत तथा बिलासपुर महाविद्यालय ने कांस्य पदक हासिल किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने चैंपियनशिप में प्रदेश भर से पंहुचे छात्रों व शिक्षकों का स्वागत तथा धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने संगड़ाह महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और दूरदराज क्षेत्र मे इस राज्य स्तरीय आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी को प्लास्टिक फ्री और प्रदूषण मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी टीम, विद्यार्थियों और संगड़ाह क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक मनोज कुमार, महाविद्यालय की एनएसएस इकाई, एनसीसी कैडेट्स, इको क्लब के सदस्यों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी छात्रों की भी सराहना की। 2006 से चल रहे संगड़ाह महाविद्यालय में दूसरी बार इंटर कालेज क्रास कंट्री चैंपियनश का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष अमन भारद्वाज, प्रो वेदप्रकाश, प्रो देवेंद्र, प्रो संदीप कुमार, प्रो अजय, प्रो अम्बरा व डॉ सरिता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंगलवार को इस आयोजन के दौरान सुबह करीब 2 घंटे बिजली गुल रहने से छात्रों व आयोजकों को परेशानी झेलनी पड़ी।