नाहन: सिरमौर पुलिस की टीम ने साहिब के बातापुल समीप एक व्यक्ति के पास से 2. 490 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बतापुल के पास बबलु निवासी गांव बंगाला बस्सी भांटावाली पांवटा साहिब जो अपनी मोटर साईकल न0 HR02AA-2478 स्पलेण्डर पर सवार होकर कर बह रा ल से पांव टा साहिब कि और आ रहा था। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके प्लास्टिक के बैग मे 2.490 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया । इसमें आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।….