नाहन: अंतर राज्य नाहन बस स्टैंड का टेलीफोन नंबर.. 01702-22 25 12 पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। जिसके कारण लोगों को बस संबंधित जानकारी लेने में परेशानी आ रही है।… नाहन बस स्टैंड फोन करने वाले व्यक्ति श्यामलाल ने बताया कि वह सुबह से यहां फोन कर रहे हैं लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा है फोन पर घंटी बज रही है।… उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में बैठे कर्मचारी भी टेलीफोन को लेकर गंभीर नहीं है।.. शायद वह अभी फोन उठाने से बचना चाहते है। क्षेत्रीय प्रभारी रामदयाल ने बताया कि टेलीफोन को ठीक किया जाएगा।