नाहन: हरिपुर मोहल्ला में मौजूद मस्जिद में आज सर्वसम्मति से मोहम्मद रफी को मोहतमीम का पद सौंपा गया।.. यहां चुनाव में जकी अंसारी का नाम भी आया था। लेकिन उन्होंने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद मोहम्मद रफी को सर्वसम्मति से मोहतमीम का पद सौंपा गया है।… इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष बॉबी अहमद व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे