नाहन: पांवटा साहिब पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान एक ददाहु के व्यक्ति के पास से नशे की शीशियां बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यादवेन्द्र सिंह निवासी ददाहू की गाड़ी की तलाशी के दौरान अगली सीट पर एक बैग के अन्दर प्लास्टिक थैली के अन्दर 10 शीशी प्लास्टिक 100 ML प्रत्येक, Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup मार्का Lykarex-T cough Syrup 100 ml बरमद की। जिस सन्दर्भ में यादवेन्द्र सिंह कोई पर्ची व परमिट पेश पुलिस नहीं कर सका। पुलिस ने यजेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।