…
नाहन: रामाधोन पंचायत के अंतर्गत कन्योंन गांव में शुक्रवार मध्य रात्रि एक युवक की सड़क में पार्क स्कूटी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शुभम ठाकुर निवासी कन्योंन की स्कूटी Hp 71 4837 चोरी हो गई है।… शुभम के मुताबिक के उसकी स्कूटी घर के समीप सड़क में पार्क थी जहां से वह चोरी हुई है। शुभम को स्कूटी चोरी होने का पता सुबह ही चला। शुभम ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।