…… Breaking news…..
.. .
नाहन: ऐतिहासिक काली स्थान के समीप नगर परिषद की जमीन में बोर करने वाले ठेकेदार प्रमोद बंसल को नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है।… लेकिन नोटिस जारी करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा लगातार बोर किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उधर बोर किये जाने वाले कार्य से स्थानीय लोग काफी परेशान है।… स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से शाम तक बोर करवाने वाली मशीन की आवाज से वह बहुत परेशान हो रहे हैं उन्होंने नगर परिषद से यह मशीन बंद करने की मांग की है।… गौर हो कि पहले इस जमीन में बच्चों का खेलने का पार्क था जहां बच्चे झूला झूला करते थे।… लेकिन मालिक द्वारा स्थान को खत्म दिया गया। इस स्थान पर बहु मंजिला घर के मालिक ने मलिक अपनी गाड़ी और किरायेदारों की गाड़ियां पार्क करनी शुरू कर दी। अब यहां मौजूदा में पानी के लिए बोरिंग का कार्य किया जा रहा है। जोकि नगर परिषद की बिना परमिशन से किया जा रहा है।… नगर परिषद व जिला प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।