नाहन: माजरा पुलिस ने काशी चिट्टे के मामले में एक भाई और बहन को 14 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने माजारा के तहत कांशीपुर में फुरकाना निवासी गांव भगवानपुर डा० पुरुवाला कांशीपुर तह० पांवटा साहिब अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी गांव व डा0 खिजराबाद तह० छछरौली, जिला यमुनानगर हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया है। यह महिला अपने भाई के साथ मिलकर कांशीपुर में अपने किराये के मकान में नशा बेचने का कारोबार करती है। पुलिस ने दोनों भाई बहनों को 14 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।