…
नाहन: शहर के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शहर की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर सहायक आयुक्त विवेक शर्मा से मिला। युवाओं ने सहायक आयुक्त को बताया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश आने से उनमें पानी इकट्ठा हो जाता है जिसके कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने शहर की खस्ता हाल सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की। इस प्रतिनिधि मंडल में निखिल सिंह सोढ़ा, वंश शर्मा, समीर त्यागी, भूपेश, रजनीश, केशव आदि युवा शामिल थे।