नाहन। पाँवटा साहिब पुलिस की टीम ने सहारनपुर के दो व्यक्तियों के कब्जे से 3120 नशे के कैप्सूल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाता पुल से कुछ दूरी पर दो व्यक्ति जिनका नाम अशोक गांव- रूहाल्की, डा० व त०- बेहट, जिला-सहारनपुर उ०प्र० तथा सन्नी सैनी गांव-रूहाल्की डा० व त०- बेहट, जिला- सहारनपुर उ० प्र० को नशे के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। यह दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल नं. UP11CR-4563 बहराल से माजरा की तरफ आ रहे थे। यह दोनों पुलिस को देखकर मौके से फरार हो रहे थे लेकिन पुलिस टीम इन्हे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके पास मौजूद बैग के अन्दर 13 डिब्बे गत्ता के बरामद किये, जिनमें प्रत्येक डिब्बे में 10 STRIP व प्रत्येक STRIP में 24 के स्पुल पाये गये तथा कुल 130 STRIP X 24 = कुल 3120 नशीले कैप्सूल बारामद किये।