….
नाहन -पांवटा साहिब एनएच पर जुड्डा के जोहड़ के समीप.. बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने एक दुकान (खोका ) का ताला काटकर उसमें मौजूद बर्तन अन्य सामान चोरी कर लिया है। दुकान के मालिक संजय कुमार ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार चोरों ने रात्रि को ताले को काटने के बाद दुकान में रखे सामान में दो कडाहिया, चार पतीले, कुकर प्रेशर, अन्य बर्तन व गाड़ी के टूल्स चोरी कर लिए है। इसमें लगभग 25000 का सामान चोरी हुआ है।.. इससे पहले भी एनएच पर कई चोरियां हो चुकी है।.. जिसमें चोरों का कुछ भी पता नहीं चला है।