नाहन: काली स्थान मंदिर के पीछे बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता के ऑफिस के पास शनिवार देर शाम 7:45 पर एक बंदरों के उछलने के पेड़ का टहना टूट गया। पेड़ का ताना सीधा बिजली के तारों पर गिरा। जिससे क्षेत्र के आसपास लाइट बिलकुल बंद हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस बारे में बिजली विभाग के साथ नगर परिषद को भी इतलाह की गई थी। जिसमें उक्त पेड़ को काटने की मांग की गई थी।.. लेकिन समय रहते इस पेड़ को नहीं काटा गया। अभी भी यह टूटा पेड़ भी अभी तक हटाया नहीं गया है। शहर में इस तरह के कई सूखे पेड़ है और खोखले पेड़ है जो कभी भी गिरकर बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं।